जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया प्रतापगढ़ इकाई की बैठक 

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया इकाई प्रतापगढ़ की मासिक बैठक महफूज हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पूर्व से निर्धारित जेसीआई की बैठक में संगठन विस्तार, पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके अधिकार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उदय राज यादव ने अपने अनुभव साझा किये और वर्तमान में चल रही पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा की और पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की और कहा कि बैठक का उद्देश्य पत्रकारों को एक मंच प्रदान करना था, जहां वे अपने विचारों को साझा कर सकें और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक-दूसरे से सीख सकें।

बैठक को सम्बोधित करते हुए रसीद अहमद ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को सभी पत्रकार साथियों की मदद करनी चाहिए और यह भी कहा कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है। लोगों को अपना पद-परिचय देकर समाज को जागरूक करने का कार्य खबर आदि के माध्यम से करना चाहिए। कहा कि कोई भी पत्रकार साथी छोटा-बड़ा नहीं है। सभी साथी बराबर है और हमें सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। ताकि पत्रकारिता क्षेत्र में आ रही चुनौतियों से निपटा जा सके साथ ही कहा कि पत्रकारों की कलम की ताकत को पहचानने की आवश्यकता है। जिससे वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत हो सकें। इस अवसर पर महफूज हसन, बृजेंद्र सिंह, आशुतोष खरे, उदय राज, अब्दुल अतीक, रसीद अहमद, फखरे आलम, अताउर्रहमान आदि लोग मौजूद रहे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in