हमारे देश में हमें तरह-तरह की चीजें देखने को मिलती हैं, फिर चाहे वो सबसे बड़ा पुल हो या मूर्ति, सबसे छोटा हाईवे हो या फिर सबसे छोटा आदमी. विविधताओं से भरे इस देश भारत में हम सब कुछ देख सकते हैं. वैसे तो कहीं भी जाने के लिए हमें कुछ प्रमुख सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है और अक्सर हम सभी रेलवे का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि ये सुविधाजनक होने के साथ-साथ किफायती भी है.
लेकिन हम जिन रेलवे स्टेशनों पर जाते हैं उनके बारे में हमें कितनी जानकारी होती है? अक्सर हम सभी को लगता है कि रेलवे स्टेशन बहुत बड़े होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं जो सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में से हैं. अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए खास है. आज हम आपको भारत के उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे छोटे हैं.
भारतीय रेलवे स्टेशनों की खासियत
भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिनकी अपनी खासियत है. कुछ सबसे बड़े हैं तो कुछ सबसे छोटे. एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम तक नहीं है. कई ऐसे अनोखे स्टेशन हैं जिन्हें देखने लोग जाते हैं. एक तरफ हर राज्य में रेलवे स्टेशन मौजूद है, वहीं दूसरी तरफ सिक्किम ऐसा राज्य है, जहां रेलवे स्टेशन नहीं है.
भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर (बॉम्बे) और थाने के बीच 34 किलोमीटर की दूरी पर चली थी. इसे साहिब, सुल्तान और सिंध नाम के तीन इंजनों द्वारा खींचा गया था और इसमें तेरह डिब्बे थे.
भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 67,387 किलोमीटर है. और इस दूरी को कम समय में तय करने के लिए भारत में हर दिन हज़ारों ट्रेनें चलती हैं. भारत में कुल रेलवे स्टेशनों की संख्या 8338 है.
आईबी रेलवे स्टेशन
यह आईबी रेलवे स्टेशन अपने नाम की तरह ही छोटा है. सिर्फ़ दो प्लेटफ़ॉर्म वाला यह स्टेशन उड़ीसा में है, जिसका निर्माण 1891 में हुआ था. इस रेलवे स्टेशन का नाम आईबी इसलिए रखा गया क्योंकि इसे आईबी नदी के पास बनाया गया था. यह रेलवे स्टेशन समुद्र तल से 270 मीटर की ऊंचाई पर है. अगर आप ओडिशा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन से ज़रूर सफ़र करें.