नई दिल्ली: 1 मार्च से मोदी सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। आप मोदी सरकार की इस गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मदद से सोने में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 1 मार्च 2021 से मोदी सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क शुरुआत हो रही है। ये गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 12वीं सीरीज है, जो सोमवार सो शुरू हो रही है। इस स्कीम की मदद से सोने में निवेश करने से पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें…..

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
मोद सरकार की डिजिटल गोल्ड बॉन्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 12वीं सीरीज 1 मार्च से शुरू हो रह है, जो 5 मार्च तक चलेगी। आप इस इस स्कीम क मदद से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी की जाती है, जिसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। । सरकार इस गोल्ड बॉन्ड की मदद से देश में फिजिकल गोल्ड की डिमांड को कम करने की कोशिश कर रही है। इस गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइज बुलियन मार्केट के सबसे हालिया दर के आधार पर आरबीआई तय करती है।

क्या है गोल्ड बॉन्ड के रेट
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट इस बार 4662 रुपए प्रति ग्राम तय किए गए हैं। यानी 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 46620 रुपए प्रति 10 ग्राम खर्च करने होंगे। आप गोल्ड बॉन्ड आसानी से ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं, तो आपको हर एक ग्राम पर 50 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलती है, यानी ऑनलाइन खरीदने पर आपके लिए गोल्ड बॉन्ड का प्राइस 4612 रुपए प्रति ग्राम ही होगा।

कहां से खरीदें
आप इस गोल्ड बॉन्ड को कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड, कुछ बड़े पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपके पास PAN होना जरूरी है। आप एक वित्त वर्ष में प्रति व्यक्ति अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं। न्यूनतम निवेश एक ग्राम का है। वहीं HUFs एक वित्तीय वर्ष में 4 किलोग्राम तक निवेश कर सकेंगे। वहीं अगर कोई ट्रस्ट चाहे तो इस स्कीम में 20 किलो गोल्ड तक में निवेश कर सकते हैं।

