चेन्नई: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद जहां तमिलनाडु का सियासी पारा बढ़ गया था, तो वहीं कोरोना महामारी लोकतंत्र के इस उत्सव में खलल डालती नजर आ रही है। जिस वजह से तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन को 31 मार्च तक बढ़ा दिया है। हालांकि चुनावी कार्यक्रम तय तरीखों पर ही होंगे। वहीं सरकारी, प्राइवेट संस्थान, दुकानें, औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि में कम से कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पहले से लागू पाबंदियों को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रहेगा। राज्य सरकार ने 10 साल से कम उम्र के बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं से खास सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही कहा कि सभी मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अन्यथा पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ेगी।

