मानधाता (सुरेश यादव): सनराइज इंटर कालेज खरगीपुर मांधाता की बिटिया प्रतिष्ठा शुक्ला ने आल इंडिया सैनिक स्कूल में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान वही स्कूल के दो और छात्र रूमान खान और प्रस्तेंद्र पटेल ने भी सेना में भरती होकर किया स्कूल को गौरवान्वित। मांधाता ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश यादव ने सनराइज इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के छात्रों का किया सम्मान, मानधाता सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेश यादव ने प्रतिभावान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से बच्चों को लगाव होना चाहिए और शिक्षा विकास की सबसे सरल सीढ़ी है हम जितनी तेजी से शिक्षित होंगे भविष्य में उतनी ही तीव्र गति से विकास पथ पर अग्रसर होंगे, डाक्टर सुरेश यादव ने सभी छात्रों को बधाई देते हैं सनराइज विद्यालय प्रबंधन और शिक्षको को सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज के नवनिर्माण में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है आज देश नित नई उंचाई की ओर अग्रसर है जिसमें शिक्षा और शिक्षक की अहम भूमिका है जिन्होंने देश को अलग-अलग क्षेत्रों में तमाम प्रतिभावान छात्रों को दिया है/विद्यालय की छात्रा आस्था शुक्ला ने 96% रिजल्ट लाकर हाई स्कूल में ब्लॉक में टॉप किया था तो वही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाग करने वाले और वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले बच्चो को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने बताया कि यह विद्यालय मांधाता ब्लॉक का इकलौता ऐसा विद्यालय है जिसके बच्चे सैनिक स्कूल में प्रवेश लिए हैं स्कूल हाई स्कूल और इंटर और इंटर की परीक्षा में सत प्रतिशत रिजल्ट देकर जिले जिले में अपनी जगह बनाया है उक्त उक्त अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद असलम प्रधानाचार्य जगदीश बहादुर सिंह, राजकुमार शुक्ला, सुधीर ज्ञानी प्रज्ञा महिम छाया साक्षी तथा क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे, डाक्टर सुरेश यादव ने विद्यालय प्रबंधन का सम्मान समारोह में आमंत्रित करने और सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया।