लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार (20 फरवरी) को उत्तराखंड त्रासदी को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, ‘जिस जागरूक मां ने उत्तराखंड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं, बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपए से सम्मानित करेगी। दरअसल, चमोली में हुई त्रासदी से पहले मंगश्री देवी ने फोन द्वारा अपने बेटे समेत 25 लोगों की जान बचाई थी।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा, ‘उत्तराखंड की जिस जागरूक मां ने उत्तराखंड हादसे में अपने बेटे की ही नहीं, बल्कि 25 और लोगों की भी जान बचाई उन्हें समाजवादी पार्टी 5 लाख रुपए से सम्मानित करेगी। उप्र सरकार से सपा की मांग है कि वो इस हादसे में लापता उप्र के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख का मुआवज़ा दे।’