देवरिया: दिनांक 13.02.2021 को थाना बघौचघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरी नहर पुलिया में एक बोरे में महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा अफसाना पत्नी नौशाद निवासी-बसडीला जद्युधूरी थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया के रूप में करते हुए मृतका के पिता वादी मुलाजीम अंसारी पुत्र हबीब अंसारी निवासी-बघौचघाट थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना बघौचघाट में मु0अ0सं0- 23/2021 धारा-302,201,120बी भादंसं का अभियोग संदिग्ध अभियुक्तगण 01.नौशाद पुत्र मनसीयार, 02.हदिश पुत्र रसिद, 03.नेशा खातुन पत्नी मनसियार, 04.रफीक पुत्र मनसीयार निवासीगण-सेमरी थाना-बघौचघाट जनपद देवरिया के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट द्वारा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट द्वारा विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 19.02.2021 को प्रकाश मंे आये अभियुक्तों हाजिरा खातुन पत्नी हदीश निवासी-बसडीला जद्युधूरी थाना-बघौचघाट व बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूॅछ-ताॅछ के क्रम में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मृतका उसकी भाभी लगती हैं, दिनांक-12.02.2021 की सायं में वह अपनी स्कूटी संख्या UP.52.AR.3217 से बाल अपचारी के साथ गांव के बाहर अपने भाई के बने अर्धनिर्मित मकान में उसके द्वारा बोई गयी आलू व प्याज की खेती को देखने गयी थी, जहाॅ पर उसकी भाभी (मृतका) पूर्व से थी, जो पपीता तोड़ने लगी, जिसपर मना करने पर हमारे बीच धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके दौरान मेरे व बाल अपचारी द्वारा उसे धक्का दे दिया गया, जिससे उसका सर वहीं पीलर से टकरा गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तत्पश्चात मेरे द्वारा व बाल अपचारी द्वारा मृतका को बोरे में भर कर स्कूटी के माध्यम से ग्राम सेमरी के नहर में फेंक आये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

