असम : वेस्ट कार्वी आंगलोंग के बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री रदीप रंगहांग ने अपने जिलाकार्यलय तुम्प्रेन्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के डैथ एनिवर्सरी पर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण दिवस का श्रद्धा से फूल माला चढ़ा कर पालन किया।

ज्ञात हो की स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 नगला चंद्रभान , मथुरा ,उत्तरप्रदेश और स्वर्गवास 11 फरवरी 1968 स्वतंत्र भारत में मुगलसराय के आसपास हुई थी ।

वे भारतीय जनसंघ ( भारतीय जनता पार्टी ,वर्तमान नाम ) नामक राजनीती दल से और आर एस एस से भी जुड़े थे ।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

