नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे कुछ लोगों को पीएम मोदी ने हाल में संसद में दिए अपने भाषण में ‘आंदोलनजीवी’ और ‘परजीवी’ बताया था। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस बयान पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के परजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को क्रोनीजीवी बताया है। इसके साथ ही उन पर देश बेचने का भी आरोप लगाया।
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, क्रोनी ( Crony) -जीवी है जो, देश बेच रहा है वो। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #PSU_PSB_Sale का भी इस्तेमाल किया है। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर अपने करीबी उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सार्वजनिक उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को बेचने के मामले को फिर से उठाया है।
क्रोनी शब्द का शाब्दिक अर्थ है मित्र, अर्थव्यवस्था में पूंजीवाद को बढ़ावा देने वालों के लिए क्रोनी कैपिटिलिस्ट शब्द का प्रयोग किया जाता है। इस शब्द का इस्तेमाल राहुल गांधी अंबानी और अडाणी के लिए काफी समय से करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार ने सिर्फ अपने अमीर दोस्तों के लिए बजट पेश किया है, इससे लोगों का कोई फायदा नहीं हुआ है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को क्रोनी-बजट बताया था।

