● तेजस्वी यादव मुख्य अथिति
असम : बोडोलैंड अकोर्ड डे हर साल की तरह इस साल भी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ( बी पी एफ) द्वारा मनाया जाएगा। 10 फेबवरी 2021 को कराझार में तेजस्वी यादव को मुख्य अतिथि के रूप में रख कर यह मनायी जाएगी। यहाँ बतादें की, बी पी एफ चीफ हंग्रामा महलारी का बीजेपी से दूरी बढ़ने के बाद अब असम के राजनीति में एक अलग माहौल होते जा रही है। ऐसे भी बीपीएफ चीफ हंग्रामा महलारी असम का किंग मेकर कहे जाते है।
असम स्टेट ब्योरो चीफ पृथ्बी राज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

