विजयवाड़ा: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन सहित कोरोना के मु्द्दे पर आज मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक चीन से 9 दौर की वार्ता हो चुकी है। जो आगे भी जारी रहेगी, लेकिन इसका कितना असर हुआ है ये बताना मुश्किल है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले साल की घटनाओं के बाद भारतीय सेना ने बहुत बड़ी तादाद में सैनिकों को LAC पर तैनात किया, जो हर चुनौती का डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत और चीन के सैन्य कमांडरों ने अब तक 9 दौर की बैठकें की हैं, हमारा मानना है कि कुछ प्रगति हुई है, लेकिन हकीकत इसकी स्पष्ट नहीं है। उनके मुताबिक भविष्य में ऐसी वार्ताएं जारी रहेगी।

