सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त शुरूआत हुई है. सेंसेक्स एक बार फिर से 72 हजार के पार निकल गया है. वहीं, निफ्टी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत यानी 152.63 अंक उछलकर 72094.20 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 0.28 प्रतिशत यानी 61.20 अंकों की तेजी के साथ 21,798.80 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में आईटी और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स के 30 में 22 शेयर अच्छे तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, आठ शेयरों में अभी भी सुस्ती दिख रही है. बीएसई पर विप्रो के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल आया है. ये 1.34 प्रतिशत उठकर टॉप गेनर बना है. जबकि, टाटा मोटर्स 1.16 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.11 प्रतिशत, इंफोसिस में 1.07 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.04 प्रतिशत और टीसीएस में 0.92 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.
निफ्टी पर 39 शेयरों में उछाल
बाजार के तेजी के बीच निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयरों में उछाल देखने को मिला है. जबकि, 11 शेयर अभी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 1.63 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.39 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.36 में प्रतिशत, विप्रो में 1.30 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.05 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. आज बाजार में एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज, बजाज फिनसर्व, पीबी फिनटेक, अदानी टोटल गैस, कोचीन शिपयार्ड, केईसी इंटरनेशनल और केपीआईटी टेक समेत कई कंपनियां अपने पिछले तिमाही के नतीजे जारी करेंगे.
कैसा था कल का बाजार
स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांक में जोरदार उछाल आया. एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली के साथ बीएसई सेंसेक्स जहां 1,241 अंक मजबूत हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21,700 अंक के आंकड़े को पार कर गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,309.55 अंक तक उछल गया था. निफ्टी भी 385 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछलकर 21,737.60 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब सात प्रतिशत चढ़ गया. बाजार में तेजी में इसका सबसे ज्यादा योगदान रहा.