मानधाता (सुरेश यादव): आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानधाता ब्लाक परिसर मे ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने ध्वजारोहण कर महापुरुषो को श्रध्दा सुमन अर्पित किया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ही ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी थी, ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्र गान के पश्चात महापुरूषो को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने कहा कि सभी महापुरूषो के विचार और उनके द्वारा देशहित, समाजहित मे किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनमानस को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता के कार्य को लेकर आप सभी का सहयोग सराहनीय है, ब्लाक प्रमुख कार्यालय पर बीडीओ राजेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, इस अवसर पर भारी संख्या मे अधिकारी, कर्मचारी , समाजसेवी उपस्थित थे।