gold and silver prices today on 25 january thursday check latest rates in your city today news in hindi mdn

Gold-Silver Price: भारतीय बाजार में सोने की स्थिति पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है. खरमास खत्म होने के बाद से अभी तक में सोने की कीमतों में मोटे रुप से कटौती देखने को मिली है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 24 कैरेट सोने की कीमत 50 रुपये गिर गई. इसके बाद, दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,000 रुपये हो गयी. इसके साथ ही, दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के बाद 57,750 रुपये पर पहुंच गया. मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 63,000 रुपये है. दिल्ली में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 63,150 रुपये, बेंगलुरु में 63,000 रुपये और चेन्नई में 63,650 रुपये हो गयी है. मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद के बराबर 57,750 रुपये है. जबकि, दिल्ली में दस ग्राम 22 कैरेट सोनेकी कीमत 57,900 रुपये, बेंगलुरु में 57,750 रुपये और चेन्नई में 58,350 रुपये हो गयी है. आज चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बाद, दिल्ली और मुंबई में एक किलोग्राम चांदी फिलहाल 75,300 रुपये पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 76,800 रुपये हो गयी है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in