देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पिछले 11 महीने से बंद पड़े सरकारी व निजी स्कूलों को खोलने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के सरकारी व निजी स्कूल आठ फरवरी से खुल जाएंगे। इस बात की जानकारी मंत्री मदन कौशिक ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग के स्कूल खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूलों के लिए एसओपी (मानक संचालन कार्यविधि) जारी करेगा।