सई दिल्ली: पिछले साल फरवरी में देश में कोरोना महामारी फैलना शुरू हुई, जिसके बाद मार्च में सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया। इस वजह से सिनेमा घरों को भी बंद करना पड़ा। बाद में सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू तो की लेकिन सिनेमा हाल को पूरी क्षमता के साथ खोलने पर पाबंदी जारी रखी, जिस वजह से थियेटर मालिकों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था। अब केंद्र सरकार ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया है। साथ ही 1 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ उन्हें खोलने की बात कही है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 1 फरवरी से सभी सिनेमा घर पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी करेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। जावड़ेकर के मुताबिक रविवार शाम तक नई गाइडलाइन्स आ जाएंगी।