दिल्ली-बिहार में घना कोहरा, झारखंड में बारिश! जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही यह भी बताया गया है कि इलाके का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 19 और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में दिन में ठंड और सुबह तथा रात के समय घने कोहरे का प्रकोप रहेगा है.

दिल्ली में पांच दिन सर्द-पांच दिन शीत लहर

वहीं, भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें मंगलवार सुबह एक से पांच घंटे की देरी से चलीं. आईएमडी ने यह भी कहा कि कहा कि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 70 प्रतिशत थी. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार जनवरी में दिल्ली में पांच सर्द दिन रहे और पांच दिन शीत लहर की स्थितियां बनी रहीं जो बीते 13 साल में सबसे ज्यादा हैं.

झारखंड के इन जिलों में आज बारिश!

वहीं, बात अगर अन्य राज्यों की करें तो झारखंड के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि राजधानी रांची समेट कई जिलों में विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बने सर्कुलर की वजह से ऐसा होने की आशंका जताई गई है. बताया जा रहा है कि बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को झारखंड का मौसम साफ रहेगा.

शीतलहर के चपेट में बिहार

वहीं, बिहार शीतलहर के चपेट में है. गहने कोहरे की वजह से कई जिलों में धूप तक नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में भीषण शीत दिवस घोषित किया गया. साथ ही इसमें उसधार होने की गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही है. बिहार के सभी जिलों या जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है जबकि, छह जिलों में तो तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा. आज भी मौसम ऐसी ही रहने की संभावना जताई गई है.

राजस्थान-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी का दौर

राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में कई इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई है. अनेक जगह घना कोहरा छाया रहा और अलवर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शीतलहर का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है. वहीं, कश्मीर भीषण शीतलहर की चपेट में है और घाटी में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. ऐसे में सूर्य के उत्तरायण होने का असर कब से सभी राज्यों में दिखेगा ये लोगों के मन में सवाल है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in