देवरिया: 31 जनवरी को पल्स पोलियों अभियान के सफल क्रियान्वयन तथा उसके प्रति जन जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से आज राजकीय इंटर कालेज परिसर से स्काउट गाइडों, स्कूली बच्चों, आॅगनवाडी कार्यकर्तियों, सहायिकाओं आदि की रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय ने फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया एवं पूरी रुट तक इसका नेतृत्व किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जीएन ने कहा कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिये सभी जुडे विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें तथा बूथ दिवस पर ही 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पालियो ड्राप की दो बून्द जिन्दगी की अवश्य ही दें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग से जुडे अधिकारियो को भी बूथ दिवस पर इसकी सफल मानिटरिंग किये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने आमजन सहित सभी प्रबुद्धजनो को बढ-चढ कर अपनी भागीदारी निभाये जाने तथा बच्चों को बूथ पर लाकर अवश्य ही ड्राप पिलाये जाने की अपेक्षा किया। सीएमओं ने जुडे सभी कर्मियो को पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किये जाने को कहा।
रैली में मुख्य रुप से डिप्टी सीएमओ सुरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, डा संजय चन्द्र, सीडीपीओ रिचा पाण्डेय, दयाराम सहित छात्र/छात्रायें अध्यापक गण सहित अन्य जुडे प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation