इन खानों से बढ़ाएं हीमोग्लोबिन, जानें कौन सा स्तर मेटेंन रखना है जरूरी

शरीर में खून की कमी होना स्वास्थ्य के लिए अच्छा तो नहीं हैं. खून की कमी से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. आप अपनी डाइट में कई चीजों को जोड़कर हीमोग्लोबिन की कमी हो पूरा कर सकते हैं.
food for heamoglobin

डायट में ये करें शामिल

हमारे आस-पास खाने पीने की इतनी सारी चीजें मौजूद हैं, जिनके सेवन से हीमोग्लोबिन की कमी से बचा जा सकता है. सलाद, हरी सब्‍जी, फल-फ्रूट और मेवों को अपनी डाइट में शामिल कर आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है.

iron deficiency

आयरन की कमी

खून में आयरन की कमी हो जाने से शरीर को कई बीमारियां लग जाती हैं और इससे शरीर कमजोर हो जाता है. आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है. हीमोग्लोबिन लेवल कम होने से हमारी किडनी में भी दिक्कत हो सकती है.

decease in heamoglobin

क्यो होती है कमी

शरीर में आयरन, फोलिक ऐसिड और विटामिन बी की कमी से हमारा हीमग्लोबिन लेवल घटता है, जिसके चलते हमें थकान और कमजोरी महसूस होती है.

heamoglobin level

हीमोग्लोबिन का स्तर

पुरूषों में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल रेंज 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर और महिलाओं में हेमोग्लोबिन का नॉर्मल रेंज 12.0 से 15.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होता है.

iron rich foods

ये हैं कुछ फूड्स

शरीर में हीमोग्लोबिन पूरा करने के लिए चुकंदर, आंवला , जामुन, अनार, सेव, पालक, सूखी किशमिश, अंजीर, पका अमरूद, अंकुरित आहार और केला का सेवन करना फायदेमंद है.

beetroot and spinach

चुकंदर और पालक

चुकंदर का सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है। इसके साथ ही अगर आप चुकंदर की पत्तियों को खाएंगे तो ज्यादा आयरन मिलेगा। चुकंदर की तुलना में इसकी पत्तियों में तीन गुना अधिक आयरन होता है.हीमोग्लोपबिन की कमी होने पर पालक का सेवन करने से शरीर में इसकी कमी पूरी होती है. पालक में आयरन की मात्रा काफी अधिक होती है.

jamun

फल 

बराबर मात्रा में आंवले और जामुन कर रस मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ता है. अनार में मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन सी के अलावा आयरन भी अच्छी मात्रा में होता है.सेब अनीमिया जैसी बीमारी में काफी लाभदायक होता है और इसका सेवन करने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है.

anjeer

सूखी किशमिश और अंजीर

ब्लड बनने के लिए जरूरी विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी को किशमिश पूरा करती है. आयरन से भरपूर सूखी काली किशमिश का सेवन करके आप अपना हीमोग्लोबिन बढ़ा सकते हैं. अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी2, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैगनीज, सोडियम, पोटेशियम और क्लोरीन पाया जाता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in