Bholaa की सफलता के बाद अजय देवगन की चमकी किस्मत, 2024 के लिए मिली ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

अजय देवगन के लिए साल 2023 सफल साबित हुआ. यूं तो ये एक्टर अब बेहद ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन साल 2023 में ”भोला” ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसकी कहानी एक पिता के बारे में है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जाता है. इस मूवी में एक्शन और थ्रिलर का भरपूर मिश्रण भी देखने को मिला था. अब ये देखना बेहद ही खास होगा कि क्या 2024 में भी अजय बॅाक्स आफिस पर अपना जलवा बिखेर पाते हैं या नहीं.
Ajay Devgn Upcoming Movies

अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी आने वाली फिल्म ”शैतान” का पोस्टर शेयर किया है जिसके बाद उनके फैंस इसकी रिलीज के लिए काफी उत्सुक हैं.

Ajay Devgn Upcoming Movies

अजय देवगन की फिल्म ”शैतान” का पोस्टर काफी डरावना नजर आ रहा है और ये 8 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. अजय ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि “शैतान आप सभी के लिए जल्द ही आ रही है, ये 8 मार्च को सिनेमाघरों में आ जाएगी.”

Ajay Devgn Upcoming Movies

शैतान फिल्म का निर्देशन विकास बहल की ओर से किया गया है और इसमें अजय देवगन के साथ आर माधवन लीड रोल में मौजूद हैं. फर्स्ट लुक देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर होने वाली है.

Ajay Devgn Upcoming Movies

अजय देवगन की मशहूर फिल्म सिंघम का सिक्वल ”सिंघम रिटर्नस” इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है. इस मूवी के पुराने सभी भाग हिट रहे हैं और फैंस को इसके अगले सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. इसमें अजय ने एक पुलिस अधिकारी का अभिनय किया था जिसके बाद उनकी छवि लोगों को दिल में बस गई थी.

Ajay Devgn Upcoming Movies

अजय देवगन ने अपने करियर में दिलवाले, सिंघम, दृश्यम, रेड, मैदान, दिलजले , गोलमाल, शिवाय, गंगाजल, विजयपथ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Ajay Devgn Upcoming Movies

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ”मैदान” और नीरज पांडे की निर्देशित ”औरों में कहां दम था” भी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.

Ajay Devgn Upcoming Movies

अजय देवगन की मशहूर फिल्म ”रेड” जो कि एक इन्कम टैक्स आफिसर पर आधारित थी उसका सीक्वल 2022 में आया था और एक शांदार हिट रहा. इस साल के अंत इसके औटीटी रिलीज की संभावना है.

Ajay Devgn Upcoming Movies

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की मशहूर कॉमेडी फिल्म ”सन ऑफ सरदार” का भी एक सीक्वल जल्द ही आने वाला है. इसका पिछला पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in