अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी आने वाली फिल्म ”शैतान” का पोस्टर शेयर किया है जिसके बाद उनके फैंस इसकी रिलीज के लिए काफी उत्सुक हैं.
अजय देवगन की फिल्म ”शैतान” का पोस्टर काफी डरावना नजर आ रहा है और ये 8 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी. अजय ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि “शैतान आप सभी के लिए जल्द ही आ रही है, ये 8 मार्च को सिनेमाघरों में आ जाएगी.”
शैतान फिल्म का निर्देशन विकास बहल की ओर से किया गया है और इसमें अजय देवगन के साथ आर माधवन लीड रोल में मौजूद हैं. फर्स्ट लुक देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक बेहतरीन थ्रिलर होने वाली है.
अजय देवगन की मशहूर फिल्म सिंघम का सिक्वल ”सिंघम रिटर्नस” इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली है. इस मूवी के पुराने सभी भाग हिट रहे हैं और फैंस को इसके अगले सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. इसमें अजय ने एक पुलिस अधिकारी का अभिनय किया था जिसके बाद उनकी छवि लोगों को दिल में बस गई थी.
अजय देवगन ने अपने करियर में दिलवाले, सिंघम, दृश्यम, रेड, मैदान, दिलजले , गोलमाल, शिवाय, गंगाजल, विजयपथ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ”मैदान” और नीरज पांडे की निर्देशित ”औरों में कहां दम था” भी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.
अजय देवगन की मशहूर फिल्म ”रेड” जो कि एक इन्कम टैक्स आफिसर पर आधारित थी उसका सीक्वल 2022 में आया था और एक शांदार हिट रहा. इस साल के अंत इसके औटीटी रिलीज की संभावना है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन की मशहूर कॉमेडी फिल्म ”सन ऑफ सरदार” का भी एक सीक्वल जल्द ही आने वाला है. इसका पिछला पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था.