rajiv gandhi palm bled after shaking hands with 5000 people sam pitroda told an interesting story avd

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में पित्रोदा ने सुनाई कहानी

सैम पित्रोदा ने राजीव गांधी से जुड़ी दिलचस्प कहानी राहुल गांधी की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में सुनाई. दरअसल एक यूट्यूब न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में पित्रोदा ने बताया, राजीव गांधी को भी जमीनी स्तर पर लोगों से मिलने की उत्सुकता थी. उन्होंने कहा, मुझे याद है कि एक बार मैं और मेरी पत्नी राजीव गांधी से मिलने गए थे. हमने देखा कि उनके हाथों से खून बह रहा था. पित्रोदा ने आगे बताया कि जब उन्होंने राजीव गांधी से इस बारे में उन्होंने पूछा तो, पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया, कम से कम 5,000 लोगों से हाथ मिलाया है. मैं जहां भी गया, मुझे हाथ मिलाना पड़ा.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in