देवरिया: थाना खामपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -247/2020 धारा-394,504 भादंसं का दिनांक 25.12.2020 को सफल अनावरण करते हुए 25,000रू0 इनामिया अभियुक्त विजय कुमार शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा निवासी-मुजाहिदपुर थाना-धनौती जनपद-सिवान (बिहार) एवं नन्दलाल यादव पुत्र मंगरू चैधरी निवासी-परसौनी दिक्षित थाना-खामपार जनपद-देवरिया की गिरफ्तारी कर लूट की पिकअप, चोरी की टाटा सूमो गोल्ड एवं 06 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया था, अभियुक्तों से पॅूछ-ताॅछ के क्रम में उनके साथी अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी-सिरसिया बाबू थाना खामापार देवरिया का नाम प्रकाश में आया था, जिसके ऊपर 20,000रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। थाना खामपार पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.01.2021 को ग्राम सिरसिया पवार के पास से उक्त 20,000 रूपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी-सिरसिया बाबू थाना खामापार देवरिया को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उत्तरप्रदेश देवरिया जिल्ला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation