नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच आज भारत और चीन के बीच एक बार फिर से सैन्य स्तर की वार्ता हो रही है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच आज कमांडर स्तर पर 9वें दौर की बैठक हो रही है। यह बैठक ईस्टर्न लद्दाख स्थित चुशुल सेक्टर के मोल्डो में हो रही है। वार्ता में मुख्य रूप से दोनों देश अपनी सेनाओं को एलएसी पर पीछे हटने को लेकर बातचीत करेंगे। बता दें कि भारत शुरुआत से इस पक्ष में है कि यह चीन की जिम्मदारी है कि वह सेना को पीछे हटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए और तनाव को कम करें। इससे पहले 6 नवंबर को दोनों देशों की सेनाओं के बीच बैठक हुई थी, इस बैठक में भी मुख्य रूप से निश्चित क्षेत्र से सेना को पीछे हटाने को लेकर वार्ता हुई थी।