ससुर ने बहू सीमा का हाथ देखकर बताया, लड़का ही होगा
पाकिस्तान से अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली है. संवाददाता ने जब सीमा से पूछा कि क्या वह होली तक मां बन जाएंगी, तो इस सवाल पर सीमा ने कहा, इतनी जल्दी तो नहीं. सीमा ने आगे बताया, हां मेरा और सचिन का जरूर एक बच्चा होगा. इधर सीमा के प्रेग्नेंट होने की खबर पर उसके सुसर ने कहा, उसने अपने बहू का हाथ देखा है, उसको लड़का होगा. सीमा के ससुर ने कहा, उसने अबतक जिसका भी हाथ देखा है, वह सही साबित हुआ है.

