नये साल की बधाई देने का अशफाक अहमद नायाब तरीका

मानधाता (सुरेश यादव): कोहरा और ठंड की परवाह न करते हुए अपने परिवार के जीवन यापन के लिए सड़क पर दौड़ रहे इ रिक्शा चालक, बुग्गी वाले और सड़क के किनारे छोटे छोटे रोजगार कर रहे चप्पल जूते सीने का काम करने वालो के बीच पहुंचकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने शाल भेंटकर उनका स्वागत किया और उनकी हौसलाअफजाई करते हुए नये साल की बधाई दी । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का काफिला आज मानधाता क्षेत्र के तमाम चौराहे, तिराहे और सड़क से गुजरा और वहा मौजूद इ रिक्शा चालक, बुग्गी चालक और सड़क के किनारे बैठकर जुते चप्पल का काम करने वालो के बीच पहुंचकर उनसे गपशप की और शाल भेंटकर नये साल की बधाई दी इस दौरान ई रिक्शा चालको को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगो को नये वर्ष की बहुत बहुत बधाई. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह वर्ष आप सभी के लिए खुशियो से भरा हो । हमने सोचा कि नये साल की बधाई देने के साथ साथ आप सभी का शाल भेंटकर स्वागत करते हुए आप सभी से थोड़ी गपशप हो जाए, आप सभी से मिलने और बातचीत करने का यह नये वर्ष का अच्छा मौका है, आप सभी लोग दिनभर मेहनत कर अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल अपने घर गांव मे रहकर कर रहे है आप सभी लोगो ने गांव मे रहकर रोजी-रोटी का जो जरिया बना लिया है वह सराहनीय है, हमे खुशी होती है कि हमारा भाई हमारे गांव का व्यक्ति अपने परिवार के बीच बना है और शाम को अपनी मेहनत से चार पैसा कमाकर घर वापस आ जाता है, आपने प्रदेश जाकर ही कमाया जा सकता है इस बात को झुठला दिया है और आपने यह बता दिया कि मेहनत करनी है तो प्रदेश जाने की जरूरत नही है अपने घर रहकर भी मेहनत कर चार पैसा कमाया जा सकता है, आप सभी की मेहनत और परिश्रम को सलाम करता हू और आप आपके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू । ब्लाक प्रमुख अशफाक अहमद के इस कार्य की क्षेत्र मे जोरदार चर्चा है नये वर्ष की बधाई गरीब मजदूर वर्ग को अंग वस्त्र भेंटकर करने के इस पहल से आज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक क्षेत्र मे चर्चा ए आम है कि आम आदमी और गरीब मजदूर का नेता अशफाक अहमद है तो अच्छा ही होगा ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in