rahul gandhi diet and workout watch congress leader jiu jitsu skills viral video bajrang punia amh

क्या है राहुल गांधी का डाइट

यदि आपको याद हो तो राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने अपने डाइट की चर्चा की थी. इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह हमेशा किसी न किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधि करते रहते हैं. मार्शल आर्ट के अलावा वह गोताखोरी भी जानते हैं. उन्होंने कहा था कि यात्रा के दौरान भी वह नियमित मार्शल आर्ट कक्षाएं लेते रहे. जब कांग्रेस नेता से उनके डाइट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह कार्बोहाइड्रेट से परहेज करते हैं लेकिन अगर उन्हें चावल या रोटी खानी है तो वह रोटी पसंद करते हैं. नॉन-वेज खाना उन्हें पसंद है. उनका पसंदीदा व्यंजन चिकन टिक्का, सीक कबाब के साथ-साथ सादा आमलेट हैं. उन्होंने कहा कि वह सुबह एक कप कॉफी लेना पसंद करते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in