पटना: राज्य की सिंचाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए केंद्र के सहयोग से सरकारी सब्सिडी देकर कई चरणों में 30 हजार सोलर पंप लगाने की योजना तैयार की जा रही है। इस पर सरकार की मंजूरी मिलने से राज्य सरकार को कम- से- कम 25 साल तक डीजल सब्सिडी सहित सिंचाई के लिए बिजली पर सब्सिडी देने से राहत मिल सकेगी। साथ ही कृषि फीडर सहित कृषि कनेक्शन के खर्च से राहत मिलेगी और पर्यावरण को लाभ होगा। इस तरह की योजना को महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड व छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य बड़े पैमाने पर शुरू कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य में 30 हजार सोलर पंप लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस योजना के तहत फिलहाल केंद्र सरकार 30 फीसदी सब्सिडी देती है।