असम: होजाई और वेस्ट कार्बी आंगलोंग के सीमावर्ती क्षेत्र के रनैमा गॉव के निवासी अशोक राजभर को जंगली हाथी ने उनके घर तोड़ के जान ले ली। मालूम हो की रात को कई जंगली हाथी का झुण्ड पहले की तरह खेरोनी अंचल में तांडव मचाते अशोक राजभर के घर तोड़ने लगी और घर के चारो तरफ फ़ैल गयी।
अशोक राजभर भाग नही पाये जिससे उनका घर का ईट का दीवाल और काठ उनके शरीर पर गिरने से चोट के कारण अंतिम सांस रुक गयी। गांव वालों के खबर देने के बाद वन विभाग और पुलिस पहुची ।
असम स्टेट ब्यूरो चीफ पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation