कहते हैं कि जिंदगी का हर पल ऐसे जियो जैसे की वो आप की जिंदगी का आखिरी पल हो. आप को हमेशा हंसते- गाते हंसी खुश रहना चाहिए और जीवन को एन्जॉय करते रहना चाहिए. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है. वीडियो में रवि शास्त्री और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह का ऐसा अंदाज आपको देखने को मिलेगा, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
जब साथ में नाचे रवि शास्त्री और रणवीर सिंह
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह का एक डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को रवि शास्त्री ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों दिग्गजों को एक साथ ऐसे थिरकते देख लोग बेहद ही खुश हो रहे हैं. वीडियो में दोनों ‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’ गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
दोनों ही महारथियों ने अपने- अपने करियर में बड़े मुकाम हासिल किए हैं. इन दोनों की जोड़ी को ऐसे साथ में खुशी से झूमता हुआ देख इनके फैंस बेहद ही पसंद कर रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.