अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगे MS Dhoni! हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट? जानिए क्या है सच्चाई

‘दृश्यम 2’ के बाद अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को फैंस एक बार फिर से बड़ पर्दे पर दखेंगे. हाल ही में उनकी मूवी ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट सामने आई. इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इस बीच एक्टर की एक फोटो महेंद्र सिंह धोनी के साथ वायरल हो रही है.

तसवीर वायरल होते ही फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं धोनी, अजय के साथ फिल्म तो नहीं कर रहे. तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. अजय देवगन और धोनी की ये तसवीर नयी है, लेकिन इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही. फोटो में दोनों साथ में पोज देते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। ये तसवीर साल 2020 की है, जिसे अजय देवगन ने अपने एक्स पर शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, क्रिकेट और फिल्में…हमारे देश को जोड़ने वाला धर्म.

अजय उस समय अपनी फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर को प्रमोट करने आए थे. फिल्म में एक्टर बहादुर योद्धा तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि काजोल उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका में दिखी थी.

अजय देवगन की रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहां दम था’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह 2002 और 2023 के बीच सेट है.

‘औरों में कहां दम था’ हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इसमें जिमी शेरगिल भी अगम किरदार में नजर आएंगे.

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन बॉलीवुड कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है और इसमें बाजीराव के रोल में अजय देवगन नजर आएंगे. इसमें टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स भी है.

सिंघम 3 में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होने वाली है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी रिटायरमेंट के बाद सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत को तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफियां जिताई है. धोनी के अलावा ऐसा कारनामा भारत के किसी भी कप्तान ने नहीं किया है. धोनी ने भारत को सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in