गरियाबंद जिले के एकमात्र खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय भारत्तोलन प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
देवभोग: दिनांक 28 दिसंबर 2023 से 07 जनवरी 2024 के इटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली यूथ राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में देवभाेग, गरियाबंद जिला के खिलाड़ी श्री योगानंद खरे का छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन टीम में चयन किया गया है। गौरतलब है की योगानंद खरे बालक वर्ग की राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले गरियाबंद जिला के प्रथम खिलाड़ी होंगे।योगानंद खरे ने कुल 206किलोग्राम वजन उठाकर 96किलोग्राम वजन वर्ग के लिए राष्ट्रीय क्वालीफाई करके गरियाबंद जिला का नाम रौशन किया है।बचपन से ही योगानंद खरे का पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी ध्यान दिया जिसका परिणाम आज ब्लॉक, जिला, प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गए हैं एवं दिन रात भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक उद्देश्य से लेकर मेहनत कर रहे है।योगानंद के पिता श्री जीतेश कुमार खरे ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बेहतर प्रशिक्षण के लिए रायपुर के जय सतनाम व्यायाम शाला में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री रुस्तम सारंग और श्री अजय दीप सारंग के पास पिछले एक साल से अभ्यास करवा रहे है।योगानंद खरे माझी पारा देवभोग के निवासी है उनके पिता श्री जीतेश कुमार खरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खोकसरा में शिक्षक है।देवभोग के एसडीएम अर्पिता पाठक ने भी किया सम्मानित।योगानंद खरे को ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर अच्छे प्रदर्शन एवं गोल्ड मेडल जीतने पर देवभोग हाई स्कूल में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में देवभोग एसडीएम अर्पिता पाठक एवं एम मनु पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में भी उनको सम्मानित किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन