kapil sharma sunil grover reunite for new comedy show on netflix promo krushna abhishek kiku sharda dvy

कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो में फैंस को खूब हंसाते-गुदगुदाते है. द कपिल शर्मा शो के अब तक लगभग 5 सीजन कंप्लीट हो चुके है. लोगों ने इस शो को बहुत प्यार दिया है. साथ ही शो के कास्ट कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा, सुमोना, चंदन प्रभाकर को भी ऑडियंस का खूब प्यार मिला है. अब तक सीजन 1 में कुल 130 एपिसोड, सीजन 2 में 125, सीजन 3 में 52, सीजन 4 में 80 और सीजन 5 में कुल 85 एपिसोड ब्रॉडकास्ट हो चुके हैं. शो को प्यार तो मिला है मगर फैंस शो में सुनील ग्रोवर को काफी मिस करते हैं. कपिल और सुनील की जोड़ी आज भी बेस्ट मानी जाती है. हालांकि दोनों साथ में एक नये शो में नजर आने वाले है. कपिल शर्मा नए शो के साथ ओटीटी पर बहुत जल्द नजर आने वाले है, जिसमें सुनील होंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in