स्वच्छता का रखें ध्यान शौचालय का सभी करें इस्तेमाल- सीडीओ

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बैठक सम्पन्

देवरिया: मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गठित जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी तथा बैठक के एजेन्डा बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने खुले में शौच के प्रति जन जागरुकता लाये जाने पर बल देते हुए कहा कि गांवो में स्वेच्छाग्रहियों एवं ग्राम स्तरीय कर्मियों की टीम गठित कर लोगो को प्रेरित किया जाये कि खुले में शौच कदापि न करें। उन्हे इससे होने वाले हानियों की भी जानकारी दी जाये तथा सभी से शौचालय का प्रयोग किये जाने की अपील की है। इसके लिये उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम वार स्वच्छता समन्वयकों की जिम्मेदारी तय करते हुए माइक्रो प्लान तैयार कर कर्मियों को निर्देशित करने हेतु कहा।

उन्होने प्रचार सामग्रियों यथा-स्टीकर आदि भी जनजागरुकता के लिये तैयार कर उसे लगवाये जाने को भी कहा ताकि लोग जागरुक हो। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराये जाने के निर्देश के साथ कहा कि गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवनो का निर्माण कार्यो में तत्परता की जरुरत है।


जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश ने एजेन्डा बिन्दुओं को रखते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत 16331 लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु 19 करोड 59 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि ग्राम पंचायतो के ग्राम निधि-6 खाते में अन्तरित की गयी है।


बैठक में सीएमओ डा0 आलोक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, बीएसए सन्तोष राय, कृपा शंकर उपाध्याय, राजेश मणि, शिवम मिश्रा सहित अन्य संबंधित अन्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश देबरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

One thought on “स्वच्छता का रखें ध्यान शौचालय का सभी करें इस्तेमाल- सीडीओ

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords
    but I’m not seeing very good results. If you know of any
    please share. Many thanks! I saw similar article here: Eco product

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *