tiger 3 emraan hashmi breaks silence on success of film says mai apne khalnayak kirdaar ko dvy | Tiger 3: इमरान हाशमी ने टाइगर 3 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा

शाहरुख खान की पार्टी को लेकर इमरान ने कही ये बात

जूम टीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के जन्मदिन के जश्न के दौरान मस्ती की थी. जिसके बाद उन्होंने फन को डिभाइन करते हुए कहा, “मैं 12 बजे से अधिक नहीं रुकता, क्योंकि मैं सुबह 6:30- 7 बजे उठता हूं. मैं कभी भी पार्टियों का बड़ा फैन नहीं रहा. मुझे नहीं पता क्यों वे मेरे लिए कुछ नहीं करते. मैं शराब नहीं पीता, यहीं सबसे बड़ी समस्या है. और मैं फिल्म उद्योग को छोटी बात नहीं बताता.” साथ ही उन्होंने बताया कि वो क्यों कोई फिल्म स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होते हैं. एक्टर ने कहा, “क्योंकि आप बाहर आकर तारीफ करने के लिए बाध्य हैं. एक्टर ने कहा कि अगर कोई फिल्म उन्हें नहीं पसंद आई तो वो झूठ नहीं बोल सकते.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in