बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की एक्टिंग की पूरी दुनिया कायल है. जो भी पिक्चर करते हैं, उसमें अलग छाप छोड़ देते हैं. प्रशंसक बड़ी बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही उसे देख डालते हैं. हालांकि जब उन्होंने पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब एक बड़ा सवाल उठा था-कौन हैं आमिर खान? (Who is Aamir Khan?)
जॉनी लीवर ने आमिर खान को लेकर किया खुलासा
बॉलीवुड के सफल कमेडियन जॉनी लीवर ने एक प्राइवेट चैनल पर बातचीत में इस सवाल को लेकर चर्चा की. उन्होंने आमिर खान की बॉलीवुड एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आमिर खान जब पहली बार “कयामत से कयामत तक” तक मूवी में नजर आए तो लोगों ने यही सवाल किया कि कौन हैं आमिर खान. हालांकि फिल्म रीलीज होने के बाद यह सवाल करने वाले उनकी एक्टिंग के कायल हो गए.
जॉनी लीवर ने आमिर खान की तारीफ की
जॉनी लीवर ने बताया कि 90 के दशक से पहले एक्टिंग अलग तरह की होती थी. हीरो नाक-भौं बनाकर या बोलने का स्टाईल दिखाकर डॉयलॉग डेलिवरी किया करते थे. लेकिन “कयामत से कयामत तक” में आमिर खान ने इतनी सादगी से हीरो का किरदार निभाया कि सब मान बैठे की किरदार ऐसी ही एक्टिंग में ओरिजिनल दिखता है. उनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया कायल हो गई.