सीरियल तेरी मेरी डोरियां टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टॉप 5 में सीरियल तीसरे स्थान पर है. विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर, अंगद और साहिबा का किरदार प्ले कर रहे हैं. दोनों को शादी मजबूरी में करनी पड़ती है, लेकिन अब दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. दोनों को साथ देखकर सीरत काफी जलती है और वो नहीं चाहती कि वो साथ में रहे. काफी मुश्किलों के बाद साहिबा और अंगद साथ आए है. कुछ समय पहले ही सीआईडी फेम हृषिकेश पांडे की एंट्री हुई है. हृषिकेश, रोमी के पिता के किरदार में दिखे थे. इस बीच सुनने में आ रहा है कि मेकर्स शो को और मसालेदार बनाने के लिए एक और नयी एंट्री करवाने वाले है. जी हां, आपने सही पढ़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगद की पूर्व प्रेमिका की एंट्री होगी. अभिनेत्री रिया शर्मा को ये रोल मिला है.
तेरी मेरी डोरियां में रिया शर्मा की एंट्री
तेरी मेरी डोरियां में हाल ही में दिखाया गया कि कैसे रोमी ने साहिबा को किडनैप किया था और अपने पास रखा था. सबको पता था कि साहिबा का कत्ल हो गया है और उसकी जान अंगद ने ली है. हालांकि अंगद ने सबको गलत साबित कर दिया और साहिबा को उसकी चंगुल से निकाल लिया. एक बार फिर से दोनों साथ है, लेकिन सीरत ने उनके मन में गलतफहमी पैदा कर दी है. मेकर्स शो में नयी एंट्री लेकर आ रहे हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया शर्मा जल्द ही अंगद की जिंदगी में दोबारा एंट्री करेंगी और तेरी मेरी डोरियां में अहम भूमिका निभाने वाली हैं. बता दें कि रिया एक उभरती हुई प्रतिभा हैं. रिया ने कई ऐड में काम किया है.
रिया शर्मा का क्या होगा तेरी मेरी डोरियां में किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेरी मेरी डोरियां में रिया शर्मा अंगद की पूर्व प्रेमिका का रोल निभाएंगी. वहीं, ईटाइम्स से बातचीत में हृषिकेश पांडे ने तेरी मेरी डोरियां में अपनी एंट्री को लेकर कहा, “मैं पहले भी यहां कुछ लोगों को जानता था और उनके साथ काम कर चुका हूं और नए लोगों का बहुत स्वागत है. मैं अपने किरदार से बहुत अच्छे से जुड़ पाता हूं. मैं केवल वही भूमिकाएं करता हूं जो मुझे उत्साहित करती हैं और जिनसे मैं आसानी से जुड़ सकता हूं.” वहीं, जसलीन संग सीरियल में लव एंगल को लेकर एक्टर ने कहा, “दर्शकों को इंतजार करना होगा और देखना होगा कि कहानी कैसे आगे बढ़ती हैय उन्हें एक परिपक्व प्रेम कहानी देखने को मिल सकती हैय मैं इसे शूट करना पसंद करूंगा क्योंकि किशोर प्रेम कहानियां स्क्रीन पर बहुत आम हैं. एक परिपक्व रोमांस दुर्लभ है और अगर ऐसा होता है तो मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.”
अंगद से अपने दिल का बात कहेगी साहिबा
तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जाएगा कि अंगद पूरे परिवार को बताता है कि उसने दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में से एक खरीदा और इसे अपने संग्रह में शामिल किया. पूरा परिवार उसकी तारीफ करता है. साहिबा अंगद की तारीफ करती है और अंगद से कहती है कि उसे गर्व है कि वह अंगद सिंह बराड़ की पत्नी है. अंगद वो हीरा लाने के लिए मुंबई जाने का सोचता है और साथ में साहिबा को लेकर जाने के बारे में सबको बताता है. साहिबा किरात से फोन पर बात करती है और अपने मुंबई जाने के बारे में बताती है. कीरत उसे अपने दिल की बात अंगद से कहने के लिए कहती है. सीरत साहिबा को फोन पर बात करते हुए देखती है इसलिए वह अंगद के पास जाती है और उसकी मदद करने को लेकर पूछती है. सीरत अंगद से कहती है कि वो साहिबा को अपने साथ मुंबई क्यों लेकर जा रहा है. अंगद उसे जवाब देता है कि साहिबा उसकी पत्नी है और उसने भगवान के सामने हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन लिया है. साहिबा उनकी बातें सुन लेती है.