जरूरत से ज्यादा मल्टीविटामिन का उपयोग, इन समस्याओं को कर सकता है उत्पन्न

मल्टीविटामिन का ज्यादा उपयोग या रोज दिन इसका इस्तेमाल करने से आपके हेल्थ पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि विटामिन हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, ऐसे में संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने के लिए इसका सही मात्रा में उपयोग करना जरूरी है. 
health tips

हेल्दी डाइट के विकल्प के रूप में मल्टीविटामिन पर पूरी तरह से निर्भर रहना सही नहीं है. हालांकि ये आपके डाइट के लिए उपयोगी हो सकते हैं, लेकिन इसे एक कंप्लीट और पौष्टिक खाने के रूप में नहीं लेना चाहिए. ऐसे में यहां जरूरत से ज्यादा मल्टीविटामिन के सेवन से होने वाले प्रभावों के बारे में बताया गया है.

health

पाचन संबंधी प्रॉबलम

जरूरत से ज्यादा मल्टीविटामिन का सेवन आपके पाचन में समस्या उत्पन्न कर सकता है. कुछ विटामिन और खनिजों, खासकर आयरन और जिंक की ज्यादा खुराक, मतली, दस्त और पेट में ऐंठन सहित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल असुविधा का कारण बन सकती है.

side effects of multivitamins

किडनी स्टोन

विटामिन सी या डी जैसे विटामिनों के ज्यादा सेवन से किडनी स्टोन  का खतरा बढ़ सकता है. किडनी में जमा ये दर्दनाक मिनरल्स कैल्शियम या अन्य मिनिरल्स के जमा होने के कारण बन सकते हैं.

health news

मेडिकेशन में दिक्कत

कुछ विटामिन और मिनरल्स आपके द्वारा ली जा रही दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, विटामिन K ब्ल्ड को पतला करने वाली दवाओं में रिएक्ट कर सकता है, जबकि कैल्शियम कुछ एंटीबायोटिक दवाओं के अवशोषण( अब्जॉर्प्शन) को प्रभावित कर सकता है. इस तरह की चीजों से बचने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना करना जरूरी है.

health tips

हाइपरविटामिनोसिस

हाइपरविटामिनोसिस आपके सिस्टम में एक विशिष्ट विटामिन की बहुत अधिक मात्रा होने की स्थिति को दर्शाता करता है. इसमें मौजूद विटामिन के आधार पर अलग- अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. जैसे कि अत्यधिक विटामिन बी6 सुन्नता और झनझनाहट जैसे न्यूरोलॉजिकल लक्षण पैदा कर सकता है.

health

​विटामिन ई और ब्लीडिंग रिस्क

विटामिन ई की ज्यादा सेवन रक्त के थक्के जमने में बाधा उत्पन्न कर सकती है, जिससे संभावित रूप से ब्लीडिंग रिस्क का खतरा बढ़ सकता है. यह उन व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से समस्याग्रस्त हो सकता है जो रक्त को पतला करने वाली दवाएं ले रहे हैं या जिन्हें ब्ल्ड क्लॉट की समस्या है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in