बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने की पूछताछ, जानें अबतक इस केस में क्या कुछ हुआ खास

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव पिछले कुछ दिनों से रेव पार्टी मामले में अपनी कथित संलिप्तता को लेकर चर्चा में हैं. ताजा घटनाक्रम के मुताबिक, नोएडा पुलिस एल्विश यादव को पूछताछ के लिए मंगलवार देर रात लाई थी. सोशल मीडिया स्टार ने पहले एक बयान जारी कर कहा था कि एल्विश यादव मंगलवार रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. कथित तौर पर, उनसे देर रात 3 घंटे तक पूछताछ की गई है और रिपोर्ट से पता चलता है कि पुलिस उन्हें पूछताछ के एक और दौर के लिए ला सकती है. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने समाचार एजेंसी के साथ एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, ”सांप के जहर मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए। पुलिस ने उसे दोबारा बुलाया है.”

Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav has been in the news for the last few days for his alleged involvement in the rave party case. According to the latest developments, Noida Police brought Elvish Yadav for questioning late on Tuesday night. The social media star had earlier issued a statement saying that Elvish Yadav appeared before the Noida Police on Tuesday night. Reportedly, he was interrogated for 3 hours late at night and reports suggest that the police may bring him for another round of questioning. DCP Noida Harish Chander issued a statement with the news agency. He said, “YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav appeared before the Noida Police late in the night in the snake venom case.” The police have called him again.”

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in