भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी की एक गाने से चमकी थी किस्मत, जानिए क्यों रचाई थी दूसरी शादी

भोजपुरी के सुपस्टार मनोज तिवारी अपने जीवन में संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचे है. ऐसा कहा जाता है कि इनकी किस्मत एक गाने के बाद चमकी थी. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के फेमस अभिनेता हैं. इसके साथ ही राजनीति की दुनिया में भी इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मनोज तिवारी जवानी के दिनों से पब्लिक फिगर के तौर पर नजर आए है. इनके करोड़ों चाहने वाले है. इन्होंने हिन्दी की फिल्मों में भी काम किया है. इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी हमेशा से ही चर्चा में बनी रहती है. पत्नी रानी तिवारी से इनका तलाक हो गया था. इसके बाद अभिनेता की जिंदगी में अकेलापन छा गया था. इसके बाद ही एक्टर ने दूसरी शादी की थी. अपनी दूसरी शादी के बारे में एक्टर ने बताया था कि उन्होंने अपनी पसंद से दूसरी शादी की थी.

तलाक के 10 साल के बाद एक्टर ने की थी शादी

तलाक के 10 साल के बाद अभिनेता ने अपनी पसंद से दूसरी शादी कर ली. अभिनेता ने एक बार कहा था कि अब पता नहीं आप इसे प्यार कहेंगे या जरूरत कहेंगे, या शादी कहेंगे या उसको कई नाम दे सकते हैं. सामाजिक जरूरत भी थी और मुझे लगता था की जीवन बहुत है.एक्टर आगे कहते है कि एक इमोशनल सपोर्ट की भी जरूरत थी. लॉकडाउन के दौरान एक्टर ने दूसरी शादी की थी. इस खबर के सामने आते ही लोग चौक गए थे. एक्टर के इस फैसले की हर कोई चर्चा कर रहा था. वहीं, 51 साल की उम्र में एक्टर दूसरी बार पिता बने थे.

गाने ने बदली थी किस्मत

बताया जाता है कि एक गाने ने इनकी किस्मत बदली थी. भोजपुरी एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है और जीवन में कई परिस्थितियों का सामना किया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि वह बनारस के गंगा घाट पर गाना गाया करते थे. उन्हें गंगा आरती के लिए पहली बार बुलाए जाने के बाद उनकी किस्मत बदल गई थी. 1995 में छोटे-मोटे कार्यक्रमों में भी अभिनेता गाना गाया करते थे. मनोज तिवारी के एल्बम का गाना ‘बगलवाली जान मारे ली’ काफी फेमस हुआ था.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in