दिल के फंक्शन को फेल कर रहे ये कुकिंग ऑयल, कोलेक्स्ट्रॉल के साथ बढ़ा रहे बीमारियों का खतरा

क्या आपको पता है कि आपकी रसोई में रहने वाला तेल आपकी और आपके परिवार की सेहत को फेल बना रहा है. जरूरी है कि आप यह जाने कि स्वास्थ्य की नजर में कौन सा तेल बेस्ट है और कौन वर्स्ट .
Health effects of cooking oil

ये तो हम सबको मालूम है कि खाना पकाने के लिए तेल जरूरी है. दरअसल डेली रूटीन में सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट के अधिक सेवन से हृदय रोग, मोटापा और सूजन सहित हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती है.

Health effects of cooking oil

पाम और नारियल तेल में सैचुरेटेड फैट अधिक होता है जबकि कॉर्न और सोयाबीन तेल में ओमेगा-6 फैटी एसिड . गुड ऑयल की बात करें तो अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओलिव ऑयल, फ्लैक्ससीड्स ऑयल, अवोकेडो ऑयल, वालनट ऑयल और सीसम ऑयल फायदेमंद होता है

Health effects of cooking oil

खाना पकाने वाला तेल डाइटरी फैट का हिस्सा है जो शरीर के लिए जरूरी है लेकिन तेल भी कई प्रकार के होते हैं जिसके लाभ और नुकसान होते हैं.रोजाना इस्तेमाल होने वाले कुछ तरह के तेल में सैचुरेटेड फैट और ट्रांस फैट होता है जो बॉडी के लिए सही नहीं होता इसके अधिक सेवन से हृदय रोग, मोटापा और सूजन जैसी हेल्थ समस्याएं होती हें

Health effects of cooking oil

कोकोनट ऑयल या नारियल तेल में जैसा कि हम जानते हैं सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है दरअसल इसमें मीडियम सीरीज ट्राइग्लिसराइड्स (एमसीटी) होता है जिसके कुछ स्वास्थ्य लाभ हो सकते है. इसके अधिक सेवहन से यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा सकता है और हृदय रोग का खतरा भी बढ़ाता है.

Health effects of cooking oil

कॉर्न ऑयल या मक्के का तेल , इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड अधिक होता है जिसकी अधिक मात्रा में सेवन करने पर शरीर में सूजन को बढ़ावा दे सकता है. जबकि ओमेगा-6 फैटी एसिड स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है इसके अधिक सेवन से सूजन और पुरानी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

Health effects of cooking oil

कॉर्न ऑयल की तरह, सोयाबीन तेल में भी ओमेगा-6 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है और अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह सूजन को बढ़ावा दे सकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओमेगा-6 और ओमेगा-3 फैटी एसिड के सेवन को संतुलित करना जरूरी है।

Health effects of cooking oil

वेजिटेबल ऑयल में सोयाबीन, कॉर्न और सनफ्लावर मिक्स होता है इन तेलों में अक्सर ओमेगा-6 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है जिसे अधिक सेवन से सूजन समस्या बढ़ सकती है.

Effects of
sunflower Oil

कई लोगों की फेवरेट सनफ्लावर ऑयल में भी ओमेगा-6 फैटी एसिड की मात्रा अधिक होती है.जबकि सैचुरेटेड फैट कम होता है. लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि ओमेगा-6 का अधिक सेवन सूजन को बढ़ावा दे सकता है.

अवोकेडो ऑयल

ये तो हो गई तेल के हेल्थ पर असर की बात, तो अब सवाल है कि तब सेहत के लिए लाभप्रद तेल कौन से हैं तो इसमें आप ओलिव ऑयल, फ्लैक्ससीड्स ऑयल, अवोकेडो ऑयल, वालनट ऑयल, सीसम ऑयल का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in