शिल्पा शेट्टी के बाद अक्षरा सिंह ने अपने गाने से यूपी बिहार जीत लिया है. इनका नया भोजपुरी गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को अक्षरा का नया अंदाज खूब भा रहा है. अक्षरा सिंह का नया गाना लोगों के दिलों में राज कर रहा है. यह दशर्कों का खूब मनोरंजन कर रहा है. गाने की खास बात यह है कि इसे अलग अंदाज में फिल्माया गया है. इस गाने में अभिनेत्री लहंगे में नजर आ रही है. वहीं, इसी गाने में वह चाबुक लेकर टॉमबॉय हैट के साथ घोड़े पर भी दिख रही है. मालूम हो कि एक्ट्रेस का नया गाना टी- सीरिज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
लोगों को खूब पसंद आ रहा गाना
अक्षरा सिंह के करोड़ों फैंस है. इनके गाने का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल, एक्ट्रेस का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. लोगों के अनुसार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का यह गाना शिल्पा शेट्टी के गाने को जमकर टक्कर दे रहा है. सभी को यह गाना शिल्पा शेट्टी की याद दिला रहा है. अक्षरा सिंह ने पहले भी कई बेहतरीन गाने दिए है. यह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है.
दर्शकों को पसंद आया अक्षरा का नया गाना
इस गाने के गीतकार अजित मंडल है और आर्या शर्मा ने गाने को कंपोज किया है. फेमस कोरियोग्राफर मुद्दसर खान ने गाने को डायरेक्ट किया है. वहीं, इस गाने के रिलीज होते ही दर्शकों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों को अक्षरा ने फिर से एक बार अपना दीवाना बना दिया है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी के गाने को भोजपुरी में फिर से फिल्माया गाना है. यह लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस डांस नंबर ने धमाल मचा दिया है. गाने के व्यूज काफी अच्छे है. लोग गाने को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. साथ ही गाने पर अच्छे- अच्छे कंमेट किए जा रहे हैं. शिल्पा के गाने के भोजपुरी वर्जन में अक्षरा सिंह ने अपना जादू बिखेर दिया है.