किंग खान शाहरुख को कहां घूमना पसंद है, यहां जानिए

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता होगा. उनकी एक्टिंग की पूरी दुनिया कायल है, शाहरुख खान को ‘किंग खान’ के नाम से भी जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बादशाह शाहरुख को कहां घूमना पसंद है. हम आज आपको इस आर्टिकल में उन्हीं जगहों के बारे में बताएंगे, जहां शाहरुख खान जाना पसंद करते हैं.

स्विट्जरलैंड

अभिनेता शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड घूमना काफी पसंद है. यह जगह सच में बेहद खूबसूरत है. यह देश प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है और वहाँ के पहाड़ों, झीलों, ग्लेशियरों, गहरी घाटियों और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. बात करें स्विट्ज़रलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय की तो, गर्मी (जून से अगस्त) और सर्दी (दिसंबर से फरवरी) के बीच जा सकते हैं.

न्यूयॉर्क

बात हो रही है शाहरुख खान कहां घूमने जाना पसंद करते हैं तो बता दें वह न्यूयॉर्क शहर घूमना पसंद करते हैं. अक्सर किंग खान अपनी फैमिली के साथ न्यूयॉर्क की सैर करने निकल जाते हैं. यहां का आइकॉनिक स्काइलाइन, कल्चरल डायवर्सिटी और आर्टिस्टिक चीजें इस जगह को बेहद खास बनाती हैं. बता दें कि न्यूयॉर्क घूमने का सही समय नवंबर से दिसंबर-फरवरी तक है.

दुबई ​

संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) अपने शानदार जगहों के लिए बेहद लोकप्रिय है. शाहरुख खान के बर्थडे के दिन बुर्ज खलीफा पर उनको शानदार तरीके से विश किया गया. यह जगह किंग खान को काफी पसंद है. अक्सर वह अपनी फैमिली के साथ यहां घूमने आते रहते हैं.  बता दें कि दुबई घूमने का सही समय नवंबर से अप्रैल है.

पेरिस

शाहरुख खान को पेरिस में घूमना काफी पसंद है. पेरिस, फ्रांस की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है. पेरिस को “प्रेम का नगर” और “प्रकृति का नगर” के रूप में जाना जाता है, और यह विश्व भर से पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थल है. एफिल टावर पेरिस का प्रतीक है और एक दुनिया भर के पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है. पेरिस घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से मई और सितंबर से अक्टूबर के बीच का होता है. इस दौरान, भीड़ कम होती है और मौसम सुहावना रहता है.

इस्तांबुल, तुर्की

शाहरुख खान अक्सर इस्तांबुल की सैर करने अपनी फैमिली के साथ पहुंच जाते हैं. इस्तांबुल, तुर्की का सबसे बड़ा शहर है. यह दुनिया का 18वां सबसे बड़ा शहर है. जनसंख्या के हिसाब से यह यूरोप का सबसे बड़ा शहर है. तुर्की जैसी खूबसूरत जगह पर अगर आप घूमने का मन बना रहे हैं, तो सुल्तानहमेट, बेबेक, एटिलर, बैसाकिशिर जैसी जगहों पर एक बार जरूर घूमने जा सकते हैं. बता दें कि इस्तांबुल, तुर्की में घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल-मई या सितंबर-अक्टूबर है. अगर आप यहां जाने की सोच रहे हैं तो इस सीजन में जा सकते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in