खुल गया भारत का सबसे महंगा मॉल, तस्वीर में देखिए कितना लग्जरी है जियो वर्ल्ड प्लाजा

भारत में घूमने और शॉपिंग के लिए एक से बढ़कर एक जगहें आपको मिल जाएगी. हम आपको इस आर्टिकल में भारत के सबसे महंगे मॉल के बारे में बताएंगे, जिसकी तस्वीर देख आप दंग रह जाएंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.
India Most Expensive Mall

भारत का सबसे मंहगा मॉल

भारत का सबसे महंगा मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा है, जो मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित है. यह मॉल अंदर से देखने में बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा यहां मिलने वाली चीजें भी काफी लग्जरी है.

पता- G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400055

India Most Expensive Mall

जियो वर्ल्ड प्लाजा

गौरतलब है कि जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) में कई ब्रांड्स, वीआईपी गेटकीपर और पोर्टर समेत देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं लग्जरी ब्रांड के अलावा जियो वर्ल्ड प्लाजा एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है. इसके अंदर के भाग में मेहराबदार छतें और खूबसूरत लाइटिंग हैं.

India Most Expensive Mall

कैसे दिखता है Jio World Plaza मॉल

जियो वर्ल्ड प्लाजा मॉल चारों ओर से सुनहरे कलर से ढका हुआ है, जो दूर से देखने में बेहद खूबसूरत है. यह भारत का पहला ऐसा मॉल जो सबसे महंगा है. बता दें कि इस मॉल में कई ब्रांडों की एक चेन है, जिसमें कार्टियर और बुलगारी जैसे फेमस ज्वैलर्स, लुई विटोन, डायर और गुच्ची शामिल है. इसके अलावा इस मॉल में लग्जरी घड़ी मैन्युफैक्चरर आईडब्ल्यूसी शेफहाउसेन और प्रीमियम सामान निर्माता रिमोवा भी शामिल हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in