बरिस्ता मे निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

150 लोगो की नेत्र जांच कर दवा दिया गया, 30 मरीज मोतियाबिंद चिन्हित किए गए

राजीव आई हास्पिटल, ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता, और युवा सामाजिक सेवा संस्थान के आलोक शुक्ला द्वारा आयोजित किया गया था निशुल्क नेत्र शिविर

मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा स्थित पंचायत भवन मे राजीव आई हास्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था, इस शिविर मे राजीव आई हास्पिटल के डाक्टर कुलदीप, स्वतंत्र, सुनील, और दिग्विजय द्वारा 150 मरीज के नेत्र की जांच कर चश्मा, दवा वितरित किए गए, इस शिविर मे मोतियाबिंद के 30 मरीज को चिन्हित किया गया / प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर मे भारी संख्या मे लोग लाभांवित हुए, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने इस सराहनीय कार्य के लिए राजीव आई हास्पिटल और इस नेत्र शिविर की सफलता के लिए ग्राम सभा के लोगो का आभार व्यक्त किया, ग्राम सभा बरिस्ता मे आयोजित इस निशुल्क नेत्र शिविर मे सराहनीय सहयोग के लिए ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता का युवा सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव आलोक शुक्ला ने आभार व्यक्त किया ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in