मानधाता (सुरेश यादव): छेदीराम शिशु संस्थान रामगंज बाजार पर्वत पुर द्वारा विद्यालय परिसर मे देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, इस जयंती समारोह की अध्यक्षता छेदी राम शिशु संस्थान की प्रबंधिका मुन्नी देवी पटेल ने किया, प्रबंधिका मुन्नी देवी पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए एक धरोहर के समान है, शिक्षक प्रदीप यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार अनुकरणीय है, इस जयंती समारोह के दौरान सभी शिक्षक और शिक्षिका ने अपने अपने विचार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती समारोह मे रखे और उनके विचार को प्रेरणादायी बताया, इस जयंती समारोह मे प्रधानाध्यापक राम बहादुर पाल, उप प्रधानाध्यापक अनिता रानी, श्रीमती गुलाब पति, अंजुला मैडम, अनामिका यादव, प्रियंका मौर्या, सहित भारी संख्या मे समाजसेवी, अभिभावक उपस्थित थे।