ग्राम सभा बरिस्ता मे आज निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा

बरिस्ता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता के कर्मठ, इमानदार और विकास कार्य की बेहतरीन समझ रखने वाले, नेक दिल इन्सान प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा आज ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा स्थित पंचायत भवन मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है आज पंचायत भवन मे आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता करेगे, इस शिविर मे मशहूर आंख के अस्पताल राजीव आई हास्पिटल के डाक्टर की टीम द्वारा नेत्र जांच की जायेगी, इस नेत्र शिविर मे जांच कराने आने वाले मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और राशनकार्ड की फोटो कापी अवश्य लेकर आए, ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने ग्राम सभा के लोगो से भारी संख्या मे उपस्थित होकर इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर से लाभान्वित होने की अपील की है, बता दे कि प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता सुशिक्षित और सरकारी नौकरी से रिटायर है जिससे विकास कार्य को लेकर बहुत अच्छी जानकारी रखते है और विकास कार्य करने का तरीका सराहनीय है, आज ग्राम सभा बरिस्ता मे अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है, खडंजा , नाली, रास्ते, बंधा , स्कूल की वाल बाउंड्री जैसे सराहनीय कार्य दिखाई दे रहे है, स्कूल की दीवार पर लिखे गये स्वच्छता, शिक्षा और जागरूकता से संबंधित स्लोगन ग्राम सभा की शोभा बढा रहे है, ग्राम सभा की जनता प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता के सराहनीय कार्य से खुश नजर आ रही है और प्रशंसा कर, ग्राम सभा मे विकास कार्य को गति देने के लिए आभार व्यक्त कर रही है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in