Koffee With Karan 8: रणवीर-दीपिका वाले एपिसोड को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे. शो के टेलीकास्ट के बाद रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के बारे में काफी कुछ कहा गया और काफी ट्रोलिंग हुई.
Koffee with Karan 8

करण जौहर ने ट्रोलिंग पर बात की. उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में कहा, “आपको जो करना है वह करें क्योंकि कोई नहीं देख रहा है.ट्रोलिंग आपको कहीं नहीं ले जाती. आप कहीं नहीं पहुंच रहे हैं.”

Koffee with Karan 8

करण ने कहा कि, उन्होंने रचनात्मक आलोचना पर ध्यान दिया है और उसमें चेंजस किए जा रहे है. बता दें कि शो को आप स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते है.

Koffee with Karan 8

करण जौहर के शो में दीपिका ने कहा था, ‘मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं मुश्किल रिश्तों से बाहर आई थी. मैं ऐसे फेज में थी, जहां कमिटमेंट देना मेरे लिए आसान नहीं था.

Koffee with Karan 8

कॉफी विद करण में दीपिका ने कहा था कि रणवीर संग रिलेशनशिप में रहने के बाद भी वह अन्य लोगों को देखती थी. इस कमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया.

Deepika Ranveer

शो में रणवीर ने बताया कि उन्होंने दीपिका को कैसे प्रपोज किया था. रणवीर ने बताया कि, उन्होंने डायमंड रिंग खरीद ली और फिर इसे मालदीव ले गए. वहां जाकर वो उन्हें प्रपोज किया.

aryan khan with suhana khan

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान कॉफी विद करण 8 में आ सकते हैं. बता दें कि दोनों लोकप्रिय स्टारकिड है.

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था.

karan johar

कॉफी विद करण 8 में सनी देओल और बॉबी देओल भी आ सकते हैं. इसके अलावा अजय देवगन, रोहित शेट्टी, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सनी देओल, रानी मुखर्जी, काजोल सुहाना खान, सारा अली खान, अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा हो सकती हैं.

Karan Johar

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और करण जौहर एक फिल्म के लिए टीम बना रहे हैं, जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे. इसकी शूटिंग दिसंबर 2023 के आसपास शुरू होगी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in