प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): कुंडा – बाबागंज विकास खंड की ग्राम पंचायत उतरार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग सड़कों, खड़ंजा निर्माण, नाली निर्माण, पानी टंकी निर्माण, राजकीय नलकूप की स्थापना का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। ग्राम पंचायत उतरार को उत्कृष्ट कार्यों हेतु वर्ष 2021-22 का मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार भी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राप्त हो चुका है। नगर पंचायत हीरागंज बाजार के गठन से पूर्व यह ग्राम पंचायत गोगहर के नाम से जानी जाती थी किंतु गोगहर राजस्व गांव के नगर पंचायत में सम्मिलित होने के उपरांत अब यह ग्राम पंचायत उतरार के नाम से जानी जाती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया की ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं वह सब जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया व बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनोद सरोज के सहयोग से पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने बताया की मात्र 2 वर्ष के भीतर ग्राम पंचायत में 16 इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, 1 सीसी सड़क का निर्माण, 6 खड़ंजा का निर्माण, 5 नालियों का निर्माण, नवीन पंचायत भवन, नवीन आंगनबाड़ी भवन, प्राथमिक विद्यालय उतरार का कायाकल्प, पानी टंकी निर्माण व 3 राजकीय नलकूप की स्थापना सहित दर्जनों कार्य हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज के प्रस्ताव पर ग्राम पंचायत की दो पक्की सड़कों की विशेष मरम्मत भी करवाई जा चुकी है। ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल, खेल मैदान, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उतरार गांव में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का कार्य भी स्वीकृत हो चुका है, जिस पर बहुत जल्द कार्य प्रारंभ होने वाला है। इसके अतिरिक्त गांव के 112 लोगों को पेंशन, 28 नए राशन कार्ड, 5 लोगों को दैवीय आपदा व 8 गरीब कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ भी ग्राम प्रधान हंसराज देवी द्वारा पात्रों को दिलवाया जा चुका है। ग्राम प्रधान की इसी कुशल कार्यशैली का नतीजा रहा कि ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोगहर के नगर पंचायत हीरागंज बाजार में सम्मिलित हो जाने पर गोगहर वार्ड से उनकी बहू उर्मिला देवी ने सभासद के चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की। प्रधान प्रतिनिधि, हीरा गंज बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष और गोगहर वार्ड सभासद प्रतिनिधि , युवा समाजसेवी विनोद यादव ने बताया कि ग्रामवासियों के सहयोग, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया व क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज के सहयोग से ग्राम पंचायत में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं, जनता जनार्दन के असीम सहयोग व आशीर्वाद से ग्राम पंचायत उतरार क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत बनेगी।स्थानीय लोगो ने बताया कि युवा समाजसेवी विनोद यादव की विकास परख सोच ने ग्राम सभा की तस्वीर बदल दी है ।