हाल ही में आई Scrap Car Comparison की रिपोर्ट ने यह खुलासा किया है कि हरेक कार का रंग कार ऑनर के आईक्यू यानी बौद्धिक क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार कुछ खास रंग के कार ऑनर ज्यादा इंटेलिजेंट पाए गए हैं.
White Color – 95.5%
इस रिपोर्ट के दौरान व्हाइट कलर वाले कार ऑनर का आईक्यू 95.75% स्कोर किया.
Grey Color – 94.97%
ग्रे रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 94.97 प्रतिशत स्कोर किया.
Red Color – 94.88%
लाल रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 94.88 प्रतिशत स्कोर किया.
Blue Color – 93.60%
ब्लू रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 93.60 प्रतिशत स्कोर किया.
Black Color – 92.83%
काले ( ब्लैक ) रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 92.83 प्रतिशत स्कोर किया.
Silver Color – 92.67%
सिल्वर रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 92.67 प्रतिशत स्कोर किया.
Green Color – 88.43%
ग्रीन रंग वाले कार ऑनर का आईक्यू 88.43 प्रतिशत स्कोर किया.
आपको बता दें इससे पहले एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह बताया गया थाकि किस तरह के नंबर प्लेट वाले वेइकल ऑनर ज्यादा स्मार्ट होते हैं.