रायपुर : उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरे से देर शाम राजधानी रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर नई जानकारी साझा की और बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर अपना बयान दिया है. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस की टिकिट वाले सवाल पर कहा कि मेरे पास अधिकृत सूचना नहीं आई है,13 अक्टूबर को CEC की बैठक है. उसमें कुछ चीज निकलकर आ सकते हैं. अगर छत्तीसगढ़ का कुछ हुआ तो 13 को रात तक कुछ नाम आ सकते हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी सोच उनकी रणनीति है. हमको अपनी तरफ देखना है. हमको अपना भरोस देखना है. बीजेपी लिस्ट में डॉ. रमन सिंह के लोगों का नाम ज्यादा होने पर टीएस सिंह देव बोले, बीजेपी हर बार नए चेहरे पर दाव लगाती है. पर इस बार हर प्रदेश में पुराने चेहरों पर ही बीजेपी चुनाव लड़ रही है. उनको अपने राज्यों के इकाई पर भरोसा नहीं है. जिनको उन्होंने दिल्ली के चुनाव लड़ने का अवसर दिया उन्हें वापस प्रदेशों में भेजा जा रहा है. बीजेपी की लिस्ट पर टीएस सिंहदेव कहा कि मैं खुद एक वोट से जीत जाऊं, मैं इस पर कायम हूं. कम से कम दो तिहाई की बहुमत मतदाता देंगे तो और पूरे मन से आगे हम काम करते रहेंगे. बीजेपी के बीरानपुर में मृतक के पिता को साजा से टिकिट दिए जाने को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये एक प्रयोग है भावनाओं से खेलने का, हमारे वरिष्ठ साथी रविंद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दिया गया है।।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन